ब्यूरो,
यमुना नदी में डूबे 4 युवकों के लिए देवदूत बनी मोहिनी.. गहरे पानी से चारो युवकों को किनारे पर जिंदा बचा ले आई
UP के आगरा में यमुना में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में उतरे 4 युवक गहरे पानी में समा गए। एक साथ युवकों को डूबते देख यहाँ पूजा क़ी सामग्री बेचने वाली युवती 18 साल क़ी मोहिनी गोस्वामी इस 4 युवकों के लिए देवदूत बन सामने आई। इस लड़की ने सभी चारो युवकों को बचाने में सफलता पा ली। फ़िरोज़ाबाद निवासी 18 साल के आकाश व 17 साल के हिमालय के साथ ही इनके 2 दोस्त भी लड़की ने जान पर खेलकर बचा लिए।