मछलीशहर नगर पंचायत के चेयर मैन के खिलाफ भाई ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की शिकायत, मुकदमा दर्ज

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

मछलीशहर नगर पंचायत के चेयर मैन के खिलाफ भाई ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की शिकायत

गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

जौनपुर। नगर पंचायत मछलीशहर के चेयर मैन के विरूध धोखाधड़ी समेत कई मामलोें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह एफआईआर किसी और ने नही बल्कि उनके सगे भाई लिखवाई है।
चेयर मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस मामले में आरोपी चेयर मैन का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो पाया।

मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ उनके सगे भाई अनुराग जायसवाल ने पुलिस से शिकायत किया कि मेरे बड़े भाई संजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व कृपाशंकर जायसवाल सादीगंज मछलीशहर जनपद जौनपुर अपनी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी एसकेपी के रोड़ लाइन्स में कुल 13 टेलर गाड़ी लगवाया गया था उक्त कम्पनी बन्द हो जाने के बाद मेरे भाई संजय जायसवाल 13 गाड़ी नम्बर कमशः 1- UP 70 BT 3824, 2- UP 70 BT 8501, 3- UP 70 BT 8502, 4-UP 70 BT 8503, 5-UP 70 BT 8504, 6-UP 70 BT 8505, 7-UP 70 BT 8506, 8- UP 70 BT 8507, 9-UP 70 BT 8508, 10-UP 70 BT 8509, 11-UP 70 BT 8510, 12-UP 70 CT 0171, 13-UP 70 CT 0172, को अपने कब्जा में छलपूर्वक बेईमानी से अनाधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से अपने कब्जा में रख लिया गया तथा उनमें से 1 टेलर गाड़ी संख्याः यूपी 70 बीटी 8501, 2- यूपी 70 बीटी 8504, 3- यूपी 70 बीटी 8505, 4- यूपी 70 बी0टी0 8506, 5- यूपी 70 बीटी 8507, 6- यूपी 70 बीटी 8510, 7- यूपी 70 बीटी 3824 को बिना मेरे अनुमति/बैंक से एनओसी जारी करायें ही फर्जी व कूटरचित कागजात तैयार कर जालसाजी पूर्वक षड्यन्त करके बेच दिया गया है।

तहरीर के आधार पर सात गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *