आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दीवानी न्यायालय बार के चुनाव में सुभाषचन्द यादव अध्यक्ष व मंत्री पद पर रण बहादुर यादव को मिली जीत
जौनपुर : दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश सिंह को पराजित करते हुए 237 मतों विजय प्राप्त किए जब कि मंत्री पद पर रण बहादुर यादव को जीत मिली है। खबर है कि सुबह से मतदान के अन्तिम समय तक 3074 मतो में कुल 2442 वोट पड़े थे इसमे अध्यक्ष पद के लिए सुबाष यादव को 1024 मत मिला था जबकि दूसरे स्थान पर रहे अवधेश सिंह को 787 मत मिला, रमेश चन्द्र उपाध्याय तीसरे स्थान रहे। इस तरह 237 मतो की लीड लेते हुए सुबाष चन्द यादव दीवानी बार के अगले अध्यक्ष चुन लिए गये है। मंत्री पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन लडाई सीधा मनीष सिंह और रणबहादुर यादव के बीच रही रणबहादुर ने मनीष को पटखनी देते हुए मंत्री पद के लिए चुन लिए गये है।
सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर का चुनाव मतदान शाम 4 बजे समाप्त हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र उपाध्याय,अवधेश सिंह , सुभाष चंद्र यादव , विवेक कुमार शुक्ला ,के बीच घमासान मचा रहा। इन चारो प्रत्याशियों में अध्यक्ष की कुर्सी आखिर कार सुभाष चन्द्र यादव को मिल गयी। मंत्री पद के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमे मंत्री पद पर रण बहादुर सिंह को जीत मिली। सयुंक्त मंत्री पद पर उस्मान अली को जीत मिली । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव अधिकारी आरपी सिंह की देखरेख में चुनाव कराया गया है।
चुनाव जीतने पर पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष सुभाष यादव ने पुलिस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ भेदभाव, बेज्जत्ती तत्काल प्रभाव से बंद करनी होगी। यदि आज से उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम इनकी ईंट से ईट बजा देंगे। पत्रकार से वार्ता के दौरान सुमित यादव ऐडवोकेट, प्रमोद यादव, सत्येन्द्र कुमार चौहान, दीपक यादव, राहुल पांडे, संदीप यादव कृपा शंकर यादव, सीनियर अधिवक्ता सुरेश चंद पांडे, दिवाकर द्विवेदी,शैलेंद्र उपाध्याय, मनीष यादव, कृष्णा यादव, राहुल वर्मा,पंकज,विपिन,प्रेम चंद्र,रवि पॉल, अजय, सुभी यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।