महराजगंज मे खुला हीरो मोटोकॉर्प , हुआ उदघाटन

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

महराजगंज मे खुला हीरो मोटोकॉर्प , हुआ उदघाटन

जौनपुर । महराजगंज मे शिव गोविंद आटोमोबाइल्स ऐसोसीऐट डीलर हीरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह को संम्बोधित करते हुए कहा कि इस हीरो मोटोकॉर्प ऐजेंसी के खुलने से इस क्षेत्र मे दो पहिया वाहन खरीदने एव सर्विस कराने में आराम हो गया और जो कस्टमर जौनपुर जाकर नये वाहन एवं सर्विस कराने में समस्या होता था अब वो समस्या से निदान मिलेगा और यहां नये वाहन लेने पर दाम में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा जो जौनपुर मे रेट सुविधा रहेगा वह पूरी सुविधा शिव गोविंद आटोमोबाइल्स मे मिलेगा।
पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई,राजनरायन बिन्द,कैलाश सोनकर,राजबहादुर यादव, सगीता यादव, राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, केशजीत यादव,रुक्सार अहमद, महेंद्र यादव, राजन यादव, रमापति यादव,संन्दीप यादव, जयदीप यादव आर बी यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *