आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
एक लाख पचास हजार रुपए अनुमानित कीमत की तीन भैंस की चोरी
जौनपुर।
जफराबाद।क्षेत्र के किरतापुर गांव में शनिवार की रात पशु एक घर के दरवाजे बंधी तीन भैसों को खोल कर पिकप से उठा ले गए। पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
उक्त गांव निवासी लालती देवी दूध बेचकर अपना जीविकोपार्जन करती है। रोज की भांति वह और उनका लड़का रतन चंद खाना खाकर घर मे सो गए। द्वार पर उनकी तीन भैंस बंधी हुई थी। देर रात किसी समय अज्ञात पशु चोरों ने तीनो भैंस को खूंटे से खोलकर पिकअप से लादकर चुरा ले गए। तड़के भोर में तीनो भैंस गायब देखकर लालती देवी के होश उड़ गए।उसने डायल 112 पर सूचना दिया।लालती देवी के मुताबिक तीनो भैंस की कीमत कम से कम डेढ़ लाख रुपये की है। दूध बेचकर परिवार का खर्चा चलता है।रतन चंद ने थाने पर पहुचकर तहरीर दे दिया है।