ग्राहक ही हैं अर्थव्यवस्था के आधार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

 

ग्राहक ही हैं अर्थव्यवस्था के आधार

जौनपुर। बैंक ऑफ इंडिया की जौनपुर शाखा में बैंक के 119वें स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ जहां वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक सौरभमणि त्रिपाठी ने देश के आर्थिक विकास में बैंकों के बढ़ते योगदान को रेखांकित किया। साथ ही कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को विशेष धन्यवाद देता है। ग्राहकों की वजह से ही बैंक 119 वर्षों से देश की सेवा करने में सफल रहा है। बैंक आज गर्व से कह सकता है कि बैंक के 52,000 कर्मचारी, 5155 शाखाओं के माध्यम से लगातार देश की सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार की अनेक योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, स्वनिधि योजना को लागू करने में भी बैंक आगे बढ़कर योगदान दे रहा है। इस दौरान केक काटकर ग्राहकों को खिलाते हुये सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर वंदना मिश्रा, डॉ. डी.सी. मौर्या, ललिता तिवारी, पूर्व प्रबन्धक रमाशंकर, विशाल तिवारी सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *