धर्म परिवर्तन करने से मना कर करने पर घर में घुसकर पीटा

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

धर्म परिवर्तन करने से मना कर करने पर घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

14 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारने और डकैती का मुकदमा दर्ज

थानागद्दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत नाऊपुर गांव के पुरवा असौवा में धर्म परिवर्तन से मना करने पर एक परिवार की पिटाई और लूट के मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल कर रही है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

 

नाऊपुर गांव के पुरवा असौवा की मीना देवी पत्नि अमरदेव ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे गाँव के समरनाथ, अमरनाथ पुत्रगण बरसाती जो चर्च चलाते है और गरीब लोगो को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराते है। बताया कि तीन सितंबर की रात को समरनाथ, अमरनाथ, रविन्द्र कुमार, पंकज, मंजय, रोहित, आशू, जीउत, खेलाड़ी, श्रीनाथ, शिवम, सुभाष, श्रीराम, अमित, बबलू, मेवालाल तथा अन्य कुछ लोग मेरे पूरे परिवार को धर्म परिवर्तन कराने हेतु चर्च पर बुलाने लगे, मेरे द्वारा मना करने पर उपरोक्त सभी लोग माँ बहन की भद्दी भद्दी दो गली देने लगे, विरोध करने पर प्रार्थिनी द्वारा गाली देने से मना करने पर घर में घुस कर मारे पीटे, मेरी पुत्री पूजा का मंगलसूत्र छीन लिये, मेरे पति की आंख फोड़ने की नियत से आंख पर मारे। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पंद्रह नामजद वह अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *