Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 🟡💎🐀💎 🌷 💎🐀💎🟡
*🍁।।ऊँ गौरीनन्दन् नमो नमः।।🍁*
*वेदान्तवेद्यं जगतामधीशं*
*देवादिवन्द्यं सुकृतैकगम्यम्।*
*स्तम्बेरमास्यं नवचन्द्रचूड़ं*
*विनायकं तं शरणं प्रपद्ये॥*
【 भाव – मैं उन भगवान् विनायक की शरण ग्रहण करता हूँ, जो वेदान्त में वर्णित परब्रह्म हैं, त्रिभुवन के अधिपति हैं, देवता-सिद्धादि जनों द्वारा पूजित हैं। जिन गजानन के भालपर नवचन्द्र की रेखा सुशोभित रहती है तथा वे केवल पुण्य से ही प्राप्त किए जा सकते हैं, मैं उन गणेश को इस प्रातःकाल में श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूँ, नमन करता हूँ l
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: शरद
सूर्य उदय : प्रातः 6/08
सूर्य अस्त : सायं 6/27
📺 भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 11/09/2024
दिन-: बुद्धवार
🌕 चंद्रमा-: वृश्चिक राशि में रात्रि 9/22 तक उसके बाद धनु राशि में
🥳राशि स्वामी-: मंगल/गुरु
🌱 आज का नक्षत्र-: ज्येष्ठा रात्रि 9/22 तक उसके बाद मूल
💓 नक्षत्र स्वामी – : बुद्ध/केतु
✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 8/43 से ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 3 में
दोपहर 3/03 से ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 4 में
रात्रि 9/22 से मूल नक्षत्र चरण 1 में
🔥 योग -: प्रीति
🪴 श्री राधा अष्टमी, श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दधीची जयंती, गन्डमूल
♻️ शुभ दिशा-: दक्षिण,पूर्व, दक्षिण-पश्चिम
♻️ दिशा शूल -: उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर धनिया या तिल खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: सिंह राशि पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शुक्र)
🛑मंगल -: मिथुन राशि आर्द्रा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🌱 बुद्ध (मार्गी,अस्त) -: सिंह राशि मघा नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी केतु)
🌕गुरु -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
💃 शुक्र -: कन्या हस्त नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
🌊 शनि (वक्री)-: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 1 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -1 (नक्षत्र स्वामी चंद्र) में
🤬राहु काल -: दोपहर 12/17 से 1/50 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/34 तक सिंह
8/50 तक कन्या
11/08 तक तुला
दोपहर 1/27 तक वृश्चिक
3/31 तक धनु
सायं 5/14 तक मकर
6/42 तक कुम्भ
रात्रि 8/06 तक मीन
9/42 तक मेष
11/37 तक वृष
1/51 तक मिथुन
4/12 तक कर्क
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌