24 घंटे में कोरोना के 218 नए मामले, ठीक हुए 4244 मरीज

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7284 हो गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 198 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अभी तक 4244 मरीज पूर्णतः उपचारित होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 2842 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2916 लोग रखे गए हैं। वहीं फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8507 लोग हैं। ये ऐसे लोग हैं जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग या पॉजिटिव पाए गए किसी व्यक्ति के परिवार के हैं। उन्होंने कहा कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा जाता है, जिनमें कोई लक्षण होते हैं या संक्रमित होने की आशंका होती है।प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कल सर्वाधिक 9981 सैंपल की जांच हुई। उन्होंने कहा कि हम अबतक 2 लाख 53 हजार से अधिक नमूनों की जांच कर चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को पांच-पांच सैंपल के 918 और 10-10 सैंपल वाले 71 पूल जांच के लिए लगाए गए थे। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह हमारे लिए बड़ा उपयोगी साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *