लापरवाही: करेंट से युवक की चली गयी जान
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे पर बीती रात लगभग 7 बजे यशस्व साहू 22 वर्ष पुत्र कृपाशंकर साहू निवासी उमर खां बड़ी मस्जिद थाना कोतवाली की विभागीय लापरवाही के चलते करेंट लगने से मौत हो गयी।
बताया गया कि उक्त युवक जीएसटी फाइल करने के लिए राजेश राज गुप्ता (सीए) के फर्म राजेश उमाशंकर एण्ड कम्पनी जेसीज चौराहा गया। उक्त ऑफिस पर चढ़ने के लिये लोहे की सीढी लगी हुई है जिसमें उनके बिजली कनेक्शन का तार पोल से लगा हुआ है। बिजली की तार को सीढी से बांधा गया है। जैसे ही युवक सीढ़ी पर चढ़ा, वैसे ही करंट की चपेट में आ गया जिसके चलते वह चिपक गया। उसको तड़पते देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी जहां लड़के को किसी तरह करंट से मुक्त कराया गया। तत्पश्चात पुलिस की सहायता से युवक को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं लोगों का का कहना है कि क्या यह बिजली तार का स्पर्श है या घोर लापरवाही?