आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जफराबाद विधायक जगदीश राय ने कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
धर्मापुर, जौनपुर। हरतालिका तीज के दिन धर्मापुर बाजार स्थित अखाड़े पर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने दो पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में जौनपुर बहरीपुर के लकी पहलवान ने मऊ के संदीप पहलवान को महज 3 मिनट में आसमान दिखाकर जीत दर्ज की। वहीं आजमगढ़ के अश्वनी पहलवान ने जौनपुर के काजू, नीरज पहलवान चंदवक ने मनोज गढ़वारेबीर, प्रवीण पहलवान धर्मापुर ने गाजीपुर के बागीश को पटखनी देकर चित कर दिया। वाराणसी अजगरा के पहलवान रामजनम और शुभम जौनपुर एवं धर्मेंद्र भुजाड़ी अमन की कुश्ती बराबरी पर रही। कुश्ती की सुरक्षा व्यवस्था में लगे गौराबादशाहपुर थाने के हेड कांस्टेबल राजेश्वर यादव ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेते हुये गाजीपुर के अभिजीत पहलवान को महज 3 मिनट 2 सेकेंड में चीत करके आसमान दिखा दिया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सिकंदर पहलवान ने निभाई। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव, शिवधनी यादव, प्रवीण सिंह, कमला पहलवान, बलिराम यादव, धर्मेंद्र यादव, राजपति निषाद, राकेश यादव, विकास सिंह, रंग बहादुर, अवधेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।