आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चोरों का आतंक केराकत में
नगदी सहित लाखों के सामान पर फेरा हाथ, ग्रामीणों में भय का माहौल
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियारी गांव में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
गौरतलब है कि छोटे लाल पुत्र स्व. शंखी राम रोज की भांति खाना खा कर परिवार समेत सो गए। आधी रात बाद चोर घर में घुसकर गोदरेज आलमारी व पेटी में रखे दो सोने की कान बाली, एक नाक की फुरकी, दो जोड़ी पायल, चार मीना, एक चांदी का सिक्का समेत नगदी सात हजार रुपये लेकर फरार हो गये।
वहीं बगल के रेशमा देवी पत्नी लालता प्रसाद के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में रखे कान की झाली, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी अंगूठी समेत नगदी 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। सुबह जब भुक्तभोगी की नींद खुली तो दरवाजे का ताला टूटा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में घर के अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा हुआ है और महंगे जेवरात व नगदी गायब है। तत्पश्चात चोरी के घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र में हो रही चोरियों से लोगो में भय का माहौल व्याप्त हैं। वहीं चोरों पर नकेल कसने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से असफल है।