आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जिलाधिकारी जौनपुर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और आकस्मिक ओ0पी0,डी0 के वेटिंग हाल में बैठे मरीजों से वार्ता भी किया गया। आकस्मिक ओ0पी0डी0 में ए0सी0 के खुले स्थान को बन्द करने हेतु निर्देश दिया गया एवं फोटोग्राफ प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। फायर फायटिंग से सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण कर रही कार्यदायी संस्था को समस्त अभिलेखों के साथ मिलने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इलेक्ट्रिक आडिट एवं फायर आडिट हेतु सहायक अभियन्ता, (विद्युत) कार्यालय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ मिलने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने फायर आडिट के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित होना चाहिए। इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीज श्रीमती सुशीला मिश्रा के परिजन श्रीमती इन्दु दूबे एवं हरिशचन्द्र के परिजन रोहित कुमार से औषधि एवं चिकित्सक के राउण्ड के बारे में जानकारी लिया। इमरजेन्सी वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स पंकज कुमार से मानदेय के बारे में जानकारी लिया गया।
जिलाधिकारी ने आई वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड के बाहर अंधेरा पाया जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि 2 से 3 लाइट का पोल लगाया जाय। एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चों को और बेहतर सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्टाफ को बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को निर्देशित करते हुये एन0आर0सी0 के गाइड लाइन को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक के टाइम में तैनात पी0आर0डी0 अनुपस्थित पाये गये। नये सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, सुरक्षा गार्ड हेतु गार्ड रूम स्थापित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।