Bueauro,
सुप्रीम कोर्ट से आज के. कविता को कोर्ट से मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट का आज के कविता को जमानत का फैसला शराब केस में ईडी और सीबीआई की परेशानी का सबब बन सकता है. इससे मनीष सिसोदिया को भी इसी मामले में जमानत मिल चुकी है.
जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई के दौरान CBI और ED की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कुछ आरोपियों को सरकारी गवाह बनाने की उनकी सेलेक्टिव अप्रोच की आलोचना की. सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने कहा, *”अभियोजन पक्ष को निष्पक्ष होना चाहिए. खुद को दोषी ठहराने वाले व्यक्ति को गवाह बनाया गया है ! कल आप अपनी मर्जी से किसी को भी चुन सकते हैं ? आप किसी भी आरोपी को चुनकर नहीं रख सकते. ये कैसी निष्पक्षता है ?”*