रेलवे स्टेशन के पास अधेड़ का शव मिला
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतरही चौकी अंतर्गत दुधौडा रेलवे स्टेशन के ब्रह्म मुरारी मंदिर के पास रविवार की सुबह अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का अर्ध शरीर मिलने से क्षेत्र ने सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह गेटमैन ब्रह्म मुरारी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था कि पास में ही अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का अर्ध शरीर बिखरा देख आरपीएफ को सुचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने पतरही पुलिस चौकी पर सूचना दी। चौकी प्रभारी राम नारायण गिरी मय टीम के साथ मौके पर पहुंच शव की पहचान करने में जुट गई। अथक प्रयास के बाद भी शव की पहचान नही हो सकी। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे ने लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बता दें कि मृतक की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष बताई जा रही है।