Beauro,
कुख्यात अपराधी रविंद्र नागर उर्फ रवि काना बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट
Banda…
कुख्यात अपराधी रविंद्र नागर उर्फ रवि काना बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट किया गया,
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर.
नोएडा की लुकसर जेल से बांदा के मंडल कारागार में शिफ्ट,
गैंगरेप, गैंगस्टर सहित कई मामलों में आरोपी है रवि काना,
नोएडा में मॉल की पार्किंग में युवती के साथ किया था गैंगरेप,
असलहों के दम पर गुर्गों के साथ युवती के साथ किया था गैंगरेप,
रवि काना ने गर्लफ्रेंड को 100 करोड़ का बंगला किया था गिफ्ट,
अनिल दुजाना की गैंग से जुड़ा है रविंद्र नागर उर्फ रवि काना,
सरिया स्क्रैप के कारोबार से रवि काना ने बेशुमार पैसा कमाया,
कुख्यात अनिल भाटी समेत 11 अपराधियो की बदली गई जेल,
जेल विभाग ने प्रशासनिक आधार पर शिफ्टिंग का दिया है आदेश…