यूपी टी-20 लीग” का आगाज आज.

Beauro,

यूपी टी-20 लीग” का आगाज आज.

लखनऊ.  लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाली यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन की आज से होगी शुरुआत.
लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे.
मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्र के के खिलाड़ियों के बीच आज होगा मैच
लीग के उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई है.
इसके अंतर्गत जाने-माने रैपर बादशाह के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस कृति सैनन अपनी प्रस्तुति देंगी.
आईपीएल के शानदार मुकाबले का आयोजन करने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में अब उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का करने जा रहा आगाज.

*मेरठ मावेरिक्स*- रिंकू सिंह (कप्तान), माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, दिव्यांश जोशी, विजय कुमार, यश गर्ग, मोहम्मद जमशेद आलम, योगेन्द्र डोयला, दीपांशु यादव, अक्षय सैन, शुभांकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी, शिवेन मल्होत्रा

*काशी रुद्र*- करण शर्मा (कप्तान), शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, शिवम मावी, शिवम बंसल, जसमेर धनकड़, प्रिंस यादव, यशोवर्धन सिंह, अलमास शौकत, अर्णनव बलियान, वंश, सुनील कुमार, हर्ष पायल, अजय सिंह, घनश्याम उपाध्याय, मनीष सिंह सोलंकी, करण चौधरी, मोहम्मद शावाज़.

इस कड़ी में दस और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा. 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है.

लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और फाइनल मैच के दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन एक घंटे तक चलेगा. इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *