Beauro, Jaunpur
कार्यालय पर नही बैठते एसडीओ जौनपुर, जनता परेशान
जौनपुर। विद्युत विभाग के मियांपुर स्थित कार्यालय पर तैनात एसडीओ अपने कार्यालय पर न बैठकर अन्यत्र कहीं और बैठते हैं और वहां से ठेकेदारों के साथ डील करते हैं।
जनता का कहना है कि उक्त अधिकारी कभी भी मियांपुर कार्यालय पर नही मिलते हैं।
जनता ने इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने को कहा है।