Alok Verma, Jaunpur Beauro,
जौनपुर: सरायख्वाजा पुलिस पर छेड़खानी और मोबाइल छीनने के गंभीर आरोप, परिवार में भय का माहौल
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में पुलिस पर एक गंभीर आरोप लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि 19 अगस्त 2024 को सरायख्वाजा थाने के एक सिपाही और उसके सहयोगियों ने मोहम्मद लादेन पुत्र इस्लाम को जबरन उसके घर से उठाने की कोशिश की। इस दौरान, सिपाही पर घर की एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने और उसके ब्लाउज से मोबाइल छीनने का आरोप है।
मोहम्मद लादेन के परिवार ने बताया कि यह विवाद छह महीने पहले शुरू हुआ था, जब सिपाही अमलेश ने लादेन से उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी मांगी थी। लादेन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि गाड़ी उसके मित्र की है, जिसे वह नहीं दे सकता। परिवार का आरोप है कि इस मना करने के कारण सिपाही ने लादेन के खिलाफ खुन्नस पाल ली और अब इस घटना को अंजाम दिया है।
राखी के अवसर पर 18 अगस्त को मोहम्मद लादेन अपने घर कोठवार आया था। अगले ही दिन, सिपाही अमलेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की, उनके मोबाइल छीन लिए और घर के सीसीटीवी कैमरे भी खोलकर अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद से परिवार में भय का माहौल है। उन्हें डर है कि पुलिस मोहम्मद लादेन को किसी झूठे मामले में फंसा सकती है या उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है।
सरायख्वाजा थाना प्रभारी राम नारायन चौरसिया ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद लादेन पर गोकशी के 12 से 14 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने मोहम्मद लादेन को पशु तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया है और यह कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कैमरों को जांच के लिए लाया गया है, न कि उन्हें तोड़ा गया है। महिला से छेड़खानी और मोबाइल छीनने के आरोप भी बेबुनियाद बताए गए हैं, और इस मामले की जांच की जा रही है।
मोहम्मद लादेन के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसाकर फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर गंभीर चिंताओं को जन्म दिया है, और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।