Alok Verma, Jaunpur Beauro,
संजय श्रीवास्तव को भारत गौरव सेवा सम्मान
हरिद्वार : महामंडलेश्वर एवं अध्यक्ष अवधूत मंडल आश्रम स्वामी संतोष देव आनंद महाराज ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के स्थापना दिवस का शुभारंभ किया । उन्होंने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एवं भारत गौरव सेवा सम्मान अवार्ड से सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा ये सम्मान आपकी ज़िम्मेदारियों को बढ़ाते है इस सम्मान के बाद आप की जिम्मेदारीपूर्ण समाज के लिए और बड जाती है । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , बृज मोहन श्रीवास्तव राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , मुकेश कुमार अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग और श्रीमति मधु भट्ट राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार व वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक इंडियन आर्मी और पुलिस प्रशासन और पी आर डी जवान और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों , डॉक्टरों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजक मोहित नवानी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सभी सम्मानित लोगो को बधाई दी ।