शहरी सीएचसी सारनाथ पर लगा थायराइड जांच शिविर*

Varanasi, Beauro,

 

शहरी सीएचसी सारनाथ पर लगा थायराइड जांच शिविर

*71 लोगों ने कराई जांच*, *सीएमओ ने किया निरीक्षण*

वाराणसी, 12 अगस्त 2024।
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारनाथ में सोमवार को एबाट संस्था के सहयोग से निःशुल्क थायराइड जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 71 लोगों की जांच की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य थायराइड स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदाय को सुलभ नैदानिक सेवाएं प्रदान कराना है। थायराइड अक्सर सूक्ष्म लक्षणों के साथ सामने आता है, जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। इसकी जटिलताओं को रोकने के लिए एवं प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रारंभिक पहचान महत्वपूर्ण है, इसलिए चिकित्सक के सलाह पर थायराइड की जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अत्यधिक थकान महसूस होना, बिना किसी कारण के या अचानक वजन घटना/बढ़ना, शुष्क त्वचा, बालों का झड़ना, हृदय गति का सामान्य से अधिक तेज या धीमा होना, तथा महिलाओं में भारी या अनियमित मासिक धर्म चक्र थायराइड के सामान्य लक्षण हैं।
शिविर में अधीक्षक डॉ अभिमन्यु सिंह, डॉ किरन जयसवाल, डॉ के.पी.वरनवाल, डॉ बी.बी.शुक्ला, डॉ शैलेश के द्वारा थायराइड से संबंधित उपचार एवं निदान के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *