नहरों में पानी न आने पर आमरण अनशन पर बैठे जज सिंह अन्ना

Alok Verma, JaunpurBueauro,

नहरों में पानी न आने पर आमरण अनशन पर बैठे जज सिंह अन्ना
तत्काल पानी छोड़ने एवं एसडीओ के स्थानान्तरण की उठायी आवाज

 

जौनपुर। शारदा सहायक खण्ड—39 मछलीशहर नहर, अदारी नहर सहित मछलीशहर के अलावा जौनपुर की समस्त नहरों में पानी न आने पर जज सिंह अन्ना मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर एवं मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के कटवार, बरसठी, आलमगंज सहित अन्य गांवों के किसानों की धान रोपाई चौपट हो गई है। अभी भी वक्त था। नहरों में पानी आ जाता तो किसान धान रोपाई कर लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अन्ना ने शासन—प्रशासन से मांग किया कि एसडीओ विनय त्रिपाठी का तत्काल तबादला किया जाय। साथ ही नहरों में तत्काल पानी डाला जाय। ऐसा न होने तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा। बता दें कि श्री अन्ना 6 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं जो समाचार लिखे जाने तक बैठे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *