Beauro,
काँग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सदन में कहा..
मैं जानना चाहती हूँ, की फ़्री होल्ड का ऑप्शन 2002 – 2003 में पैसा जमा करने का ऑप्शन दिया था, किस्त में दीजिये
बहुत लोगों की फ़्री होल्ड भी हो गई
हो सकता किसी वजह से उस वक़्त कुछ न ले सके हों
क़ानून विसंगति पैदा कर रहा है
देश का क़ानूम और संविधान अधिकार देता है
जिस घर मे पुश्ते रह रहीं हो उस में रहने का अधिकार है
अगर फ़्री होल्ड का ऑप्शन देंगें तो ज़्यादा रेवेन्यू होगा
प्रवर समिति को क़ानून भेजा जाए