Beauro,
उत्तर प्रदेश के इंटर्न चिकित्सक हड़ताल पर, मासिक देय में वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन
कानपुर:
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के लगभग 250 इंटर्न चिकित्सकों ने अपनी मांग को लेकर प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजय काला को सौंपा।
प्रदेश भर में सोमवार से प्रदर्शन कर रहे लगभग 2500 इंटर्न चिकित्सकों ने बताया कि हमलोगों का वेतन 12 हजार रुपए है जबकि अन्य प्रदेशों में इंटर्न डॉक्टरों का वेतन 25 से 30 हजार रुपए होता है। हमारा वेतन एक मजदूर से भी कम है। इसके बाद भी सरकार हमारे लिए कुछ नहीं सोच रही।
इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि उनकी मासिक देय राशि को 12 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया जाए, जिससे वे चिकित्सा सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे पाएं और इसे इसे उच्च स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दे पाएं। उन्होंने कहा कि अपने इस मुद्दे को सरकार तक पहुँचाने के लिए कई संभव प्रयास कर चुके हैं, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार व चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस विषय को अनदेखा करते हुए कोई भी कदम नहीं उठाए गए।
अपने प्रयासों में मिल रही असफलताओं के बाद प्रदर्शन कर रहे इंटर्न डॉक्टरों ने निर्णय लिया है कि जब तक हमारा वेतन 30 हजार नहीं हो जाता है, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।