Alok Verma, Jaunpur Beauro,
संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटकता मिला युवक
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में 32 वर्षीय एक युवक फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।
बताया गया कि उक्त गांव निवासी आकाश सिंह खाना खाकर कमरे में सोने गया था। सुबह उसका शव पंखे की हुक से लटकता मिला। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक का भाई दिल्ली रहता है, उसके आने के बाद तहरीर मिलेगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी।