Beauro,
New Delhi…
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से दुनिया भर में एयरलाइन्स की उड़ानों पर प्रभाव
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से दुनिया भर में एयरलाइन्स की उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है.
सर्वर में दिक्कत की वजह से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
दुनियाभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
CrowdStrike की सर्विसेस प्रभावित होने की वजह से लोगों के सिस्टम बंद हो जा रहे हैं या फिर उन्हें ब्लू स्क्रीन नजर आ रही है. इसका गहरा असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर पड़ा है.
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर हुआ ध्वस्थ.
यात्रियों को बोर्डिंग पास बनवाने में आ रही समस्या.
Indigo says : Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience…