Alok Verma, Jaunpur Beauro,
चेयरमैन पति के भरोसे जौनपुर नगर पालिका का बेड़ा गर्क
जौनपुर। बरसात का मौसम आते ही संक्रामक रोगों ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है लेकिन नगर पालिका जौनपुर का हाल बेहाल है। नगर पालिका जो चेयरमैन मनोरमा मौर्य के पति डॉ रामसूरत के हवाले है उसकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। कर्मचारियों को कोई डर नहीं है और न कोई काम करने वाला है।
नगर पालिका के सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था लचर है चेयरमैन के एक्टिव न होने से कर्मचारी ढीले पड़े हैं और चेयरमैन पति नेतागिरी से फुर्सत नहीं पा रहे हैं।
कई साल के बाद भाजपा का चेयरमैन बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि व्यवस्था सुधरेगी लेकिन व्यवस्था पहले से बदतर हो गई है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छी व्यवस्था तो पहले ही थी।