तनाव,अनिश्चितता, बेरोजगारी,और कर्ज के दबाव से मर रहे हैं प्रवासी

आलोक वर्मा संवाददाता ,अवध केसरी जौनपुर। प्रवासी मजदूर,कामगार,व्यवसाई मुंबई,गुजरात,दिल्ली,पंजाब से अपने गांव तो लौट रहे हैं किन्तु बेरोजगारी और काम छूटने का असर साफ दिख रहा है।कुछ लोग covid 19 वायरस के कारण जान गवां रहे हैं और कुछ लोग चिंता,तनाव के चलते जान गवां रहे हैं। किसी का हार्ट फेल हो गया तो किसी का शुगर लो हो गया है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि वो प्रवासी लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
अब वक़्त आ गया है कि सरकार लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विशेषज्ञों की राय ले और गांव में उनकी टीम भेजकर जनता का मनोबल बनाए रखें। लोगों को भी समझना होगा कि यह आपदा का समय है धैर्य बनाएं रखें,सभी एक दूसरे के साथ सहयोग करें तभी हम इस आपदा से उबर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *