गोतस्कर की एक करोड़ का मकान को पुलिस ने किया जब्त

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

गोतस्कर की एक करोड़ का मकान को पुलिस ने किया जब्त

जौनपुर। जिले के पुलिस ने कुख्यात गोतस्कर की आज़मगढ़ जिले में स्थित उसका एक करोड़ रुपये के कीमत की एक मकान को कुर्क किया है । यह मकान उसने अवैध तरीके से अर्जित की गई धन से बनवाया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी व गौतस्कर सलमान व फैजान पुत्रगण फिरोज निवासी ग्राम पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध गौतस्करी के अपराध में गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति से 4000 स्क्वायर फीट में बनवाया गया मकान अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपया को थाना सरायख्वाजा जौनपुर पुलिस व थाना अहरौला आजमढ़ पुलिस व प्रशासक तहसीलदार सदर जौनपुर द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए मकान को शील करते हुए जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *