मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर के मनमाने रवैये से परेशान मरीज

मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर के मनमाने रवैये से परेशान मरीज

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाह्य रोग विभाग के डा. ऍम.यस. यादव के मनमाने रवैये से मरीज खासा परेशान हैं। बताया जाता है कि सुबह 8 बजकर 50 मिनट बजे तक अपने केबिन से नदारत डॉक्टर साहब के बारे में उनके केबिन में बैठे उनकी जगह एक शक्श से जब मरीज ने पूछा तो पता चला डॉक्टर साहब 3 दिन से नहीं आ रहे हैं। जब मरीज ने वहां बैठे व्यक्ति से सवाल किया कि जब डॉक्टर नहीं हैं तो तुम यहाँ बैठकर क्या कर रहे हो? इतना बोलकर मरीज जब केबिन का फोटो लेने लगा तब डॉक्टर साहब के केबिन में बैठा व्यक्ति भागते हुए गया और डॉक्टर साबब को बुलाकर लाया। सोचिये यह हाल है सरकारी डॉक्टर का जिनके ऊपर सरकार और स्वस्थ्य विभाग ने इतनी भीषण गर्मी में मरीजों को देखने के लिए बैठाया है। बता दें कि सोमवार सुबह प्रियांशु कुमार नामक व्यक्ति अपने बच्चे को दिखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं गया था जहां डॉक्टर साहब की पदवी उनका पीए यानि कोई अन्य व्यक्ति सम्भाल रखा था। वहीं पास में बैठी एक महिला मरीज ने बताया कि मैं 3 दिनों से चक्कर काट रही हुं। डॉक्टर साहब नहीं मिलते हैं। कब बैठते हैं, किसी को नहीं पता। फिलहाल उपरोक्त अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान हाल होकर इधर—उधर एवं निजी अस्पताल की ओर जाने को विवश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *