सड़क किनारे मिला मजदूर का शव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द चौराहा के पास सड़क किनारे मंगलवार दोपहर 12 बजे एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत उडली गांव निवासी उमाशंकर गौतम 60 वर्ष रोज की भांति घर से जौनपुर मजदूरी करने के लिए साइकिल से जाते थे। मंगलवार दोपहर जंगीपुर खुर्द चौराहा से कोठवार जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे गिरे पड़े थे। कुछ दूरी पर साइकिल सड़क किनारे पड़ी थी। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा तो अवाक रह गये। इसकी सूचना जाकर जंगीपुर खुर्द चौराहे पर दुकानदारों को दी। सूचना लगते ही वहां लोग इकठ्ठा हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान उडली गांव निवासी उमाशंकर गौतम 60 वर्ष पुत्र स्व0 लाल बिहारी गौतम के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी और लू लगने के कारण वृद्धि की मौत हो गई है। सूचना लगते ही परिजनों में कोहरा मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।