Alok Verma, Jaunpur Beauro,
बाइक सवार युवकों के हंगामे से सहम गए श्रद्धालु
पुलिस के जवान ने हिम्मत दिखाते हुये कुछ को पकड़ा
जौनपुर। नगर के टीडी कालेज रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों बाइको पर सवार युवाओं का हुजुम निकल पड़ा। सभी बाइको पर तीन युवक सवार थे सभी हो हल्ला मचाते हुए तेजगति से मोटर साईकले चलाते हुए निकल रहे थे। जब युवाओं का हुजुम बीआरपी इण्टर कालेज पहुंचा तो वहां पर हनुमान मंदिर पर चल रहे भण्डारे व दर्शनार्थियों की कतारों के चलते जाम लग गया।
इन युवाओ के हुड़दंग से दर्शन पूजन व भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर रही महिला, पुरूष व बच्चे दहल गये। हर तरफ अफरा तफरी मच गया।
मौके पर मौजूद एक सिपाही ने युवाओं को रोकने का प्रयास किया तो उन्होने सिपाही के साथ भी धक्का मुक्की किया। कुछ युवाओं ने अपने बाइक के नम्बरों को कपड़े से छिपा दिया। हलांकि इस जाबाज सिपाही एक कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले गया। पुलिस की गिरफ्त में आये इस युवक से पुछताछ किया जा रहा है।
जुलूस की शक्ल में हुड़दंग करने वाले ये युवक किस दल से उनका मकशद क्या था यह तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पायेगा।