Alok Verma, Jaunpur, Beauro,
वाहन दुर्घटना में कांस्टेबल की मौत
जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर कबीरूद्दीनपुर गांव के पास हुई घटना
गौराबादशाहपुर (जौनपुर),जौनपुर – आजमगढ़ हाईवे पर सोमवार को दोपहर बाद लगभग पौने दो बजे हुई एक घटना में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मिर्जापुर जनपद के चील्ह निवासी आनंद सागर 26 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी पर तैनात थे। वह सन 2018 बैच के कांस्टेबल थे और किसी कार्य से वह अपनी मोटरसाइकिल से आजमगढ़ गए थे जहां से वापस आते समय गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना के फलस्वरूप बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे गौरा बादशाहपुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने तत्काल एंबुलेंस से उपचार हेतु घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फरार हुए वाहन चालक की तलाश वाहन सहित की जा रही है।