Alok Verma, Jaunpur Beauro,
कार चालक ने रेलवे फाटक तोड़ा
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग का बूम एक नशे में धुत कार चालक ने तोड़ दिया।जिसके कारण पांच मिनट तक एक मालगाड़ी रुकी रही।आरोपी चालक तथा कार को आरपीएफ पकड़ कर ले गयी।चालक को गेटमैन ने पकड़ कर बैठा लिया।
लाइनबाजार क्षेत्र के हुसेनानाद निवासी सुधांशु अस्थाना पुत्र रवि प्रताप अस्थाना वाराणसी की तरफ से अपनी कार लेकर घर जा रहा था।उसी समय ऊक्त रेलवे क्रासिंग का बूम गिराया जा रहा था।बूम आधे से ज्यादा नीचे आ चुका था।उसके बावजूद सुधांशु कार को रोकने के बजाय तेज रफ्तार और बढ़ा दिया।कार से एक बूम टेढ़ा हो गया।हालांकि दूसरा बूम गिर गया था।जिससे कार रुक गयी।गेटमैन ने लाल सिगनल देकर लखनऊ की तरफ से आ रही मालगाड़ी को रोक दिया।कार को एक तरफ हटाकर मालगाड़ी को निकाला गया।गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ इंचार्ज मौके पर पहुंच कर चालक तथा कार को कब्जे में लिया।