पुलिसिया बर्बरता से युवा साथी की हुई मौत के विरोध मे कांग्रेसी हुए लामबंद

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

पुलिसिया बर्बरता से युवा साथी की हुई मौत के विरोध मे कांग्रेसी हुए लामबंद

जौनपुर। पुलिसिया बर्बरता से युवा साथी की हुई मौत के विरोध मे कांग्रेसी हुए लामबंद।

न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग के साथ कलेक्ट्री परिसर मे किया धरना प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापन।

भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ अ०भा० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18-12-2024 को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे उ०प्र० युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव स्व० प्रभात पाण्डेय की दुखद मृत्यु हो गयी। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व मे कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने अपने इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जॉच की मांग करते हुए कलेक्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

प्रेस के बंधुओं को संबोधित करते हुए विशाल सिंह हुकुम ने प्रमुख मांगो को बताते हुए कहा कि

कांग्रेस पार्टी अपने इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जॉच की मांग करती है, जिससे उसे न्याय मिल सके।

#स्व प्रभात पाण्डेय के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

#शहीद प्रभात पाण्डेय के परिवार से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए।

महामहिम से सादर अनुरोध है कि आप पुलिसिया बर्बरता की इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश जारी करे, दोषियों को चिन्हित कर सजा दी जाए और शहीद को न्याय दिया जाए।

इस अवसर पर परवेज हसन, बाबा सिंह, रेखा सिंह, संदीप सोनकर, डॉ सन्तोष गिरी, डॉ राकेश उपाध्याय, उस्मान अली, ज्ञानेश सिंह, जयमंगल यादव, अजय सोनकर, विकास तिवारी, राकेश सिंह, नीरज राय, अनुराग राय, शैलेन्द्र यादव, विनय तिवारी, देवराज पाण्डेय, सुभाष मौर्या, बृजेश तिवारी, लाल प्रकाश पाल, फैयाज अंसारी, लक्ष्मी सिंह, निशा सरोज, अभिषेक मिश्रा, अमन सिन्हा, शशांक राय अंकित, प्रवीण सिंह, गुलाब सिंह, राणा सिंह, अतीक, रत्नेश यादव, निसार इलाही, विनीत दुबे, विशाल खत्री, वरुण मिश्रा, आशीष यादव, रोहित पाण्डेय, आदिल, ताहिर, इकबाल, अली अंसारी आदि मौजुद रहे।

फैसल हसन तबरेज / विशाल सिंह हुकुम
अध्यक्ष
जिला / शहर कांग्रेस कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *