Bueauro,
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी करने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार.
Lucknow. आरोपी मिथुन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
42 लॉकर काटकर करोड़ों की ज्वैलरी साफ की थी.
25 हजार का इनामी मिथुन कुमार गिरफ्तार हुआ.
आरोपी मिथुन कुमार की चिनहट क्षेत्र से गिरफ्तारी.
आरोपी के पास से ज्वैलरी और कैश बरामद हुआ.
बिहार के गैंग ने रेकी के बाद बैंक में बड़ी चोरी की थी.
घटना में शामिल 4 आरोपियों की पहले हुई गिरफ्तारी.
2 आरोपी सोबिंद,सन्नी दयाल मुठभेड़ में मारे गए थे.
पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ.
बैंक कर्मियों की भूमिका को लेकर भी हो रही पड़ताल…