Alok Verma Jaunpur Beauro,
जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
जौनपुर। जमीनी विवाद में चंदवक थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते रविवार की सुबह चंदवक थाना क्षेत्र के लेबरूआं गांव में भैस व नाद रखने के विवाद में धमेंद्र यादव और धर्मदेव गौड़ के बीच विवाद हो गया था। जिसको लेकर धमेंन्द्र यादव के पक्ष के लोग लाठी डण्डे से हमला बोल दिया था इस दरम्यान मारपीट और धक्का मुक्की से होने जमीन पर गिरे धर्मदेव की मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास जुट गयी थी। इस हत्याकाण्ड के एक आरोपी राजदेव यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ को पुलिस ने आज तरांव मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।