Alok Verma, Jaunpur Beauro,
चुनावी रंजिश को लेकर मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। चुनावी रंजिश को लेकर लात—घूंसों, लाठी—डण्डे सहित धारदार हथियार से हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र मीरपुर का है जहां के निवासी सावन मौर्या पुत्र जयसिंह मौर्या का आरोप है कि बीते 15 जून को गांव के ही कलेन्दर, धर्मेन्द्र, राजन एवं आनन्द निवासी धन्नेपुर ने चुनावी रंजिश को लेकर गाली देते हुये लात—घूंसों, लाठी—डण्डों सहित धारदार हथियार से मारकर मुझे एवं पंकज मौर्य पुत्र साहब लाल मौर्य को घायल कर दिये। इतना ही नहीं, घर की महिलाओं से अभद्रता भी किये। इस पर पुलिस ने उपरोक्त चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 324, 452, 504 एवं 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।