तेज धूप और लू से बचें हार्ट के रोगी: डा0 नीरज प्रकाश सिंह

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

तेज धूप और लू से बचें हार्ट के रोगी: डा0 नीरज प्रकाश सिंह

जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि गर्म मौसम की अवधि के साथ घातक दिल के दौरे की संभावना बढ़ जाती है। हार्ट उच्च तापमान में अधिक मेहनत करता है, इसलिए हार्ट के रोगी को अधिक जोखिम हो सकता है। हार्ट के रोगी गर्मी और लू से विशेष बचाव रखे। ब्लड प्रेशर सामान्य रखे और तनाव से दूर रहकर पर्याप्त नीद ले। वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निषुल्क हृदय रोग के जांच षिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने बताया कि जिन लोगों को हार्ट अटैक हो चुका है। वे चिकित्सकों की सलाह पर नियमित दवायें लें, ब्लड प्रेसर सामान्य रखने का प्रयास करे, अपनी नियमित और सक्रिय दिनचर्या रखें, फास्ट फूड और डिब्बा बन्द खाद्य सामग्री का प्रयोग न करें, नमक हल्का लें, दारू सिग्रेट का सेवन कत्तई न करे, नींद पूरी ले और तनाव से बचे और व्यायाम करें और सकारात्मक जीवन व्यतीत करें। उन्होने कहा कि 60 साल से अधिक लोगों को हार्ट की बीमारी से बचने के लिए वसायुक्त खाद्य पदार्थो का प्रयोग ने करें। इससे कोलेस्ट्राल के स्तर में वृद्धि होती है। जिससे धमनियों में रूकावट हो सकती है। पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन करे । उन्होने कहा कि समस से आयु अधिक होने पर खान पान में नियंत्रण रखें, मार्निग वाक करें और ताजे भोजन का सेवन करे। षिविर में डा0 नीरज प्रकाष सिंह ने कुल 90 लोग देखे गये और परामर्ष दिया गया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने षिविर में मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेषन करा कर ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने केस देखा भी देखा। इस अवसर पर निःशुल्क इसीजी , आवष्यक खून की जांच गयी तथा उपलब्ध दवायें वितरित की गयी। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह षिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *