Beauro,
ऐशबाग स्थित भदेवां क्षेत्र में बजबजा रही नालियां। सफाई
ऐशबाग इस्थित भदेवां क्षेत्र में बजबजा रही नालियां। सफाई कर्मचारी ठीक से सफाई नहीं क-*++++++++++++++++++++++++र पा रहे हैं। काहने पर सुनते नहीं हैं। नगर निगम प्रशासन आंख व कान बंद किए बैठे हैं, इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। हर जगह कूड़े का ढेर लगा है किसी को यह सब दिखाई नहीं देता। कोई ध्यान नहीं देता. पता नहीं कब इस पर कार्रवाई करेंगे।