जौनपुर: डॉ. विवेक का प्रोफेसर पद पर चयन

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

जौनपुर: डॉ. विवेक का प्रोफेसर पद पर चयन

जौनपुर। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा डॉ. विवेक पाण्डेय का प्रोफ़ेसर आर्गेनान ऑफ़ मेडिसिन के पद पर चयन हुआ। बता दें कि जनपद बलिया के मूल निवासी डॉ. विवेक ने प्रारंभिक शिक्षा जौनपुर के सैंट पैट्रिक स्कूल और इंटरमीडिएट डॉ. रिजवी लर्नर्स एकेडमी से किया। इसके बाद बीएचएमएस देश के प्रतिष्ठित भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पुणे से और एमडी सांईनाथ होम्योपैथिक कालेज प्रयागराज से किया। इनके पिता स्वर्गीय मार्कण्डेय पाण्डेय जनपद न्यायालय जौनपुर में कार्यरत थे। डॉ. विवेक का कई अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित है। उन्होंने सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रगण को दिया। उन्होंने बताया कि उनके जीवन का उद्देश्य होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा को और मजबूत करना है जिससे बेहतर से बेहतर चिकित्सक समाज को मिलें जो कि लोकमंगल की भावना के साथ समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *