पत्नी के हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

पत्नी के हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस ने जिले के नामी गिरामी डांसर को पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । मामूल हो कि दो दिन पूर्व पवन प्लाजा में उसकी पत्नी की फांसी पर लटकती हुई लाश पायी गई थी।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र पुराने स्टेट बैंक के पास स्थित पवन प्लाजा बिल्डिंग के तीसरे तल पर 2013 से कृष्णा मिश्रा उर्फ कृष्णा पंडित जस्ट डांस फाउंडेशन ने नाम से डांस क्लास चलते है तथा इसी भवन में रहते है । 16 मई को दोपहर में उनकी पत्नी खुशबू मिश्रा उम्र करीब 24 वर्ष की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली थी, यह जानकारी होते ही इस भवन में रहने वालों में हड़कंप मच गया , सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इसकी शादी दिसम्बर 2020 में हुई थी।

परिवार वालो की तहरीर पर पुलिस ने मृतक महिला के पति कृष्ण मुरारी मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही थी ।

रविवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, थाना लाइन बाजार जौनपुर के नेतृत्व में महिला दरोगा मिथिलेश कुमारी मय पुलिस टीम द्वारा आज मु0अ0सं0-256/2024 धारा- 304-बी, 498-ए, भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ कृष्णा पुत्र अम्बिका मिश्रा निवासी दुर्गापुर ब्लाक ठेकमा थाना गम्भीरपुर आजमगढ हाल पता पवन प्लाजा खरका तिराहा हुसेनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर अम्बेडकर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *