आशुतोष के परिवार को नौकरी व 50 लाख की मुवावजे की मांग

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

आशुतोष के परिवार को नौकरी व 50 लाख की मुवावजे की मांग

मुख्यमंत्री से मिलेंगे शाहगंज के पत्रकारगण

शाहगंज, जौनपुर। पत्रकारों की बैठक शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष एखलाक खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मामले के खुलासे के साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जून तक मांगे नहीं पूरी हुई तो पत्रकार का एक दल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय व मांग को लेकर अपनी बात उनके सामने रखेंगे। बैठक में श्रीप्रकाश वर्मा, इकरार अहमद, चंदन जायसवाल, प्रीतम सिंह, दीपक सिंह, शिवकुमार प्रजापति, हनुमान प्रसाद गुप्ता, चंदन अग्रहरि, विवेक गुप्ता, सुशील तिवारी, रिशु गुप्ता, मनोज जायसवाल, दीपक जायसवाल, अनूप जायसवाल, राजकुमार, फैजान अंसारी, जया अनवर सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *