ब्यूरो,
लोगों ने युवक का मुंह काला कर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
यूपी के बदायूं से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गांव के ही एक शख्स की बीवी को भगाकर शादी कर ली थी। इस पर कई लोगों ने उस युवक का मुंह काला करने के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पीड़ित ने तहरीर देते हुए महिला के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि महिला के परिजनों ने उसे 4 मई को मुंह काला कर गांव में घुमाया और उसी रात खंभे से बांधकर पीटा व पेशाब पिलाई। हालांकि, पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इंकार कर रही है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है। एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है। करीब छह महीने पहले उसका गांव के एक व्यक्ति की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए थे। इसके बाद चार महीने पहले युवक उस महिला को अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गया और वहां उन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस दौरान महिला ने अपने पहले पति से कोई बातचीत नहीं की। वहीं, महिला के पति ने गांव के कुछ लोगों से कहकर युवक से बात की और उसे झांसे में लेकर गांव बुलाया। युवक जब गांव पहुंचा तो आरोपियों ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया जबकि युवक को घर में बंधक बना लिया।
युवक ने बताया कि 4 मई की रात में महिला के पति समेत अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और पेशाब पिलाई। इसके बाद रातभर उसे बेरहमी से पीटते रहे। अगले दिन उसका मुंह काला कर और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। आरोप है कि उसी दिन खंभे से बांधकर भी उसकी पिटाई की गई। फिर जान से मारने की धमकी देकर गांव से भगा दिया गया।
युवक ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गालीगलौज की तहरीर दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इस मामले में फैजगंज बेहटा एसओ वेदपाल सिंह ने बताया कि पांच मई को पीड़ित युवक पुलिस चौकी पर गया था और गालीगलौज, मारपीट व धमकी देने की बात बताई थी। इसी आधार पर उसका मेडिकल परिक्षण कराया गया था। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक को थाने बुलाया गया। पीड़ित युवक से दोबारा तहरीर ली गई है। इसी आधार पर दर्ज मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।