आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
लाखों के जेवरात चोरी
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा सम्भल शाह गांव में गुरुवार की रात चोर
11 हजार नकदी समेत लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गये। मामले में पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी साबिर खान के घर अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गये। घटना की रात घर पर मौजूद दो महिलाएं बच्चों के साथ बाहर सोई हुई थीं। चोर घर के भीतर घुसकर मुख्य दरवाजे को अन्दर से बंद कर दिए और आलमारी तथा बाक्स का ताला तोड़कर नकदी जेवरात लेकर फरार हो गए।परिजनों के अनुसार चोरी गये सामान में साबिर की पत्नी सरीना का 6000 नकदी समेत दो तोले का हार, एक तोले का झुमका, 6 ग्राम की अंगूठी, 5 ग्राम का झाला, ढाई ग्राम का टीका व दो जोड़े कर्णफूल तथा गोलक में रखा 5 हजार नकदी व एक जोड़ी बाली की चोरी हुई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मामले में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।