आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के निकट मंगलवार दोपहर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विभत्स हादसे में युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने किसी तरह शव उठाकर कपड़े में लपेटकर जिला अस्पताल भेजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहटियां तिराहे से माल लदा ट्रक तेज गति से शाहगंज हाईवे होते हुए कुत्तूपुर की तरफ़ जा रहा था। क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक बाइक सवार युवक को कुचलते हुए निकल गया। उस समय चौराहे पर तेज ध्वनि में डीजे बज रहा था जिसकी वजह से आस—पास लोगों को तत्काल हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। ध्वनि कम होते ही सड़क पर क्षतिग्रस्त युवक का शव देख सनसनी मच गई। बाइक सवार युवक का हेलमेट दूर गिरा हुआ था। शरीर का ऊपरी हिस्सा कुचलकर क्षत—विक्षत हो चुका था। पुलिस छानबीन में मृतक की शिनाख्त प्रभाकर उपाध्याय 35 वर्ष पुत्र जटाशंकर सलेमपुर कुसिया थाना जलालपुर के रूप में हुई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी रही।