ब्यूरो,
पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट; सजा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार
पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदली गई है। उन्हें जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किया गया है। धनंजय को एंबुलेंस से जौनपुर से बरेली जेल ले जाया जा रहा है। पूर्व सांसद की अचानक जेल बदली क्यों की गई? इस बारे में कुछ अधिकारियों का कहना है कि चूंकि उनकी पत्नी जौनपुर से चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उनके जौनपुर जेल में रहने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका न रहे इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है। अधिकारिक तौर पर प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं शनिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से भी झटका लगा। नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण मामले में जौनपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए से मिली सात साल की सजा को स्थगित करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। हालांकि इस मामले में जमानत पर रिहा करने की पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अर्जी हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली।