आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
स्थानीय तहसील के ग्रामसभा में बंजर खाते की जमीन पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध ढंग से कब्जा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के ग्रामसभा कुम्भापुर गांव में बंजर खाते की जमीन पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है| जानकारी के अनुसार उक्त गांव की ग्राम प्रधान जड़ावती देवी द्वारा तहसीलदार मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान ने यह आरोप लगाया कि उक्त गांव की भूखण्ड संख्या 326 बंजर खाते की जमीन है जो ग्रामसभा की संपत्ति है। उस जमीन पर गांव के दबंग किस्म के एक व्यक्ति अवैध ढंग से निर्माण करते हुये मकान बना रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस प्रकार की सूचना लेखपाल को दिया गया तो वह मौके पर पहुंचकर काम को रोकवाने का काम किये लेकिन जैसे ही लेखपाल मौके से वापस गये तो दबंग ने पुनः उस जमीन पर काम लगवा दिया। इस प्रकार हो रहे कार्य के बारे में प्रधान ने लिखित प्रार्थना पत्र तहसीलदार को देते हुए जानकारी दिया कि ग्रामसभा की जमीन पर हो रहे इस अवैध कार्य को तत्काल रुकवाने का का कार्य किया जाय।