केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने के लिए कहा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वह भी पहली बार घर पर नमाज पढ़ने जा रहे हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी में पहली बार नमाज़ घर पर पढ़ूंगा। जगह बदलेगी पर जज़्बा नहीं।’

उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि कोरोना वायरस की जो चुनौतियां हैं उसकी वजह से रमज़ान से जुड़े फर्ज़ हैं वो सब लोगों ने घर पर पूरे किए। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग ईद भी घर पर ही मनाएंगे। ‘जिस तरह से रमज़ान में सभी लोगों ने मिलकर इंसनियत और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी उसी तरह ईद में भी हम यही दुआ करेंगे कि जल्द ही पूरे देश को इस कहर से निजात मिले। हम सब बेहतर तरीके से अपनी जिंदगियों को आगे बढ़ा सकेंगे।’

जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है। वहीं, देश के अन्य राज्यों में 25 मई को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने 25 मई (सोमवार) को ईद का ऐलान किया है। शनिवार को ईद का चांद देशभर में दिखाई नहीं दिया। लिहाजा दारुल उलूम देवबंद ने भी सोमवार को ईद की *घोषणा की।

रोज़ा इफ्तार के बाद दारुल उलूम की रूयते हिलाल कमेटी (चांद देखने की समिति) ने चांद ना दिखाई देने पर देशभर की दूसरी रुयते हिलाल कमेटी से संपर्क किया। दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना खालिक सम्भली की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 25 मई सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाने की घोषणा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *