आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
प्रिया सरोज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज
जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज पर आचार संहिता और धारा 144 का उलंघन करने मांगने के आरोप में मड़ियाहूं थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा उमीदवार पे केश दर्ज होने के बाद कार्यकर्ताओ में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है।टिकट मिलने के बाद प्रिया सरोज ताबड़तोड़ जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सपा प्रत्याशी क्षेत्र में कई प्रमुख स्थानों पर जाकर जनता का आशीर्वाद मांगी।
सीओ मड़ियाहूं ने बताया कि कल दिन में करीब 12 बजे सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज करीब सौ सवा सौ समर्थको के साथ वगैर किसी अनुमति से मड़ियाहूं कस्बे में स्थित गाँधी तिराहे पर एक नुक्कड़ सभा किया और समर्थकों ने नारेबाज़ी की , जिसको लेकर उड़न दस्ता की टीम ने बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा करने लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर सपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया।